गुरुवार, 24 मार्च 2016

लोकतन्त्र के मंदिर


विश्व की प्रत्येक सभ्यता में एक ऐसे पवित्र उपासना स्थल की कल्पना की गई है, जहाँ साक्क्षात ईश्वर का वास होता है, और यहाँ किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य करना वर्जित है, और यदि उस उपासना स्थल पर किसी से कोई अनैतिक कृत्य हो ही जाय, तो उसे दण्डित करना और उस स्थान को पुनः पवित्र कर उस ईष्ट की पुनः प्राण प्रतिष्ठा करना आवश्यक है अन्यथा वह स्थान अपवित्र एवं अपूज्य माना जाता है, लगभग सभी सभ्यताओं में इस प्रकार की परिपाटी है | भारत में इसे मंदिर कहा गया है; मंदिर में प्रगट या अप्रगट रूप से उस समुदाय के आराध्य का स्थान होता है | एक लम्बी दासता के उपरान्त जब भारत बाह्य शक्तियों की दासता से मुक्त हुआ, तब यहाँ २६ जनवरी १९५० को गणतंत्र की स्थापना की गई, और लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा आदि के रूप में लोकतंत्र के नए मंदिरों की स्थापना हुई, जिनमें लोकतंत्र के संविधान की पवित्रता को बनाए रखते हुए, जनहित के कार्यों का निष्पादन पूर्ण निष्ठां एवं ईमानदारी से हो ऐसी अपेक्क्षा की गई है | इन मंदिरों में जनता द्वारा चयनित निष्ठावान, चरित्रवान, राष्ट्रभक्त, आ सकें ऐसी व्यवस्था की गई थी; कोई अपराधी, विक्षिप्त या राष्ट्रद्रोही इन मंदिरों की पवित्रता को नष्ट न कर सके इसकी भी व्यवस्था की गई थी | प्रारम्भ में इन मंदिरों में पूर्ण निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ जनहित के कार्य होते हुए दिखाई भी दिए; परन्तु कुछ अंतराल के पश्चात ही यहाँ चयनित होकर आने वाले जनप्रतिनिधियों पर सत्ता का ऐसा मद चढने लगा कि शनै: शनै: उन्होंने किसी भी प्रकार सत्ता सुख भोगते हुए, तमाम तरीके के अनैतिक कार्यों को यहाँ से निष्पादित करना प्रारम्भ कर दिया, और तो और सर्वथा अयोग्य, भृष्ट, एवं अपराधी लोग भी विभिन्न प्रकार के अनुचित साधनों द्वारा यहाँ चयनित हो कर आने लगे | आज ये मंदिर जनतंत्र की उपासना के योग्य न रहकर, विभिन्न प्रकार के अपराधियों के सुरक्षित अड्डे बन चुके हैं |  स्थान कितना भी पवित्र हो; यदि उस स्थान में अपराधी और व्यभिचारी अपना अड्डा बना लें, तो उस स्थान की पवित्रता को पुनर्स्थापित करने के लिए उन अपराधियों को निकालना आवश्यक है, फिर चाहे इसके लिए उस स्थान को ही क्षति पहुंचानी पड़े |
३१ अक्टूबर १९८४ को भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंद्रा गांधी की नृशंश हत्या के पश्चात, जिस प्रकार ३ नवम्बर १९८४ तक सम्पूर्ण राष्ट्र में खुले आम सरकार समर्थित गुंडों द्वारा सिक्ख समुदाय का कत्ले आम किया गया, उन्हें जिन्दा जलाया गया, उनकी महिलाओं के साथ पहले अनाचार फिर हत्या कर जला दिया गया, उनके घरों-दुकानों को लूटा गया, जलाया गया, सरकारी आंकड़ों के अनुसार २८०० से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें से २१०० से अधिक लोग केवल दिल्ली में मारे गए थे | सरकारी सुरक्क्षा बल अपने सामने यह सब न केवल होने दे रहे थे, अपितु स्वयं लूट में सम्मिलित थे, तथा सरकार समर्थित उन गुंडों और हत्यारों का सहयोग भी कर रहे थे; इन गुंडों और हत्यारों में कई उस समय जन प्रतिनिधि भी थे | आज इस घटना को हुए ३० वर्ष से अधिक हो गए; परन्तु किसी भी ऐसे जनप्रतिनिधि को, जो इस हत्या काण्ड में सम्मिलित था, अभी तक कोई दंड नहीं दिया गया है, दण्डित करना तो बहुत दूर की बात है ‘ जब कोई बड़ा पेड गिरता है, तो धरती कांपती है’ कह कर इस नरसंघार को समर्थन देने वाले को भारत रत्न से सम्मानित कर दिया जाता है; तब भी इन लोकतंत्र के मंदिरों में बैठने वाले सभी प्रतिनिधियों का एक ही उत्तर होता है, कोई बख्शा नहीं जाएगा और क़ानून अपना कार्य करेगा |
इसी प्रकार २-३ दिसंबर १९८४ की रात्रि को भोपाल स्थित युनियन कार्बाइड के कारखाने में दुर्घटना घटी और उस त्रासदी में पहले चार-पांच दिनों में ८००० से अदिक लोग काल के गाल में समा गए, एक माह से कुछ अधिक व्यतीत होते होते ८००० से अधिक और कालकलवित हो गए, बीसों हजार लोग विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर भयंकर पीड़ा झेलते हुए, मृत्यु की प्रतीक्षा करने को विवश थे | ऐसे में उस कारखाने के मालिक वारेन एंडरसन को पकड़ कर इन लोगों को समुचित मुआवजा दिलवाना, जो अनाथ हो गए थे उनके भविष्य के जीवनयापन की समुचित व्यवस्था करवाना, जो गंभीर रोगों से पीड़ित हुए थे, उनके निःशुल्क समुचित उपचार की व्यवस्था करवाना, उस समय की सरकार का उत्तरदायित्व था; परन्तु वैसा कुछ भी नहीं हुआ; अपितु उसे पूर्ण सुरक्षित मार्ग दे कर यहाँ से पलायन करवा दिया गया | इसके पश्चात कई बार सरकारें बदलीं लेकिन, मानवता के दुश्मन इन अपराधियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ३० वर्ष से अधिक का समय बीत जाने पर भी आज तक नहीं हुई | इस प्रकार हम देखें तो तमाम अपराधों में इन तथाकथित लोकतंत्र के मंदिरों में बैठने वाले सभी जनप्रतिनिधि बराबर के अपराधी हैं; अतएव यह सुनिश्चित होता है कि ये लोकतंत्र के मंदिर नहीं अपितु गंभीर अपराधियों के अड्डे बन गए हैं |
अभी अभी कुछ दिनों पूर्व पता चला कि जनता की गाढी कमाई का केवल सरकारी बैंकों का साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक धन एन.पी.ए. है; जिसके वापस आने की संभावना नहीं के बराबर है | इसके अतिरिक्त बी.जे.पी. समर्थित एक राज्यसभा सांसद विजय माल्या सरकारी बैंकों का ९००० करोड़ से अधिक धन लेकर २ मार्च २०१६ को सुरक्क्षित भारत से सफलता पूर्वक भाग गया या भगा दिया गया और अब उसे वापस पकड कर लाने का दिखावा कर उसी प्रकार जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है, जैसा कि ललित मोदी के मामले में बनाया गया था | यह तो सरकारी बैंकों के आंकड़े हैं; यहाँ कम से कम आम जनता का धन डूबा तो नहीं है, सरकार उसे वापस करेगी ऐसी अपेक्षा है | परन्तु उन निजी बैंकों, चिटफंडो और सहकारी बैंकों का क्या ? जिनसे हजारों करोड़ का उधार इन माननीयो एवं अन्य प्रभावशाली लोगों ने लिया; परन्तु वापस करने से इनकार कर दिया | उसके पश्चात उनका पंजीकरण भारतीय रिजर्व बैंक ने निरस्त कर दिया | इस प्रकार के उधार में रिजर्व बैंक के अधिकारी, उस बैंक के अधिकारी तथा प्रभावशाली उधार लेने वाले ये आर्थिक अपराधी मिले हुए होते हैं और सामान्य जनता का पैसा हजम कर जाते हैं | पहले रिजर्व बैंक के भृष्ट अधिकारी इन बैंकों, चिटफंडो को लाइसेंस देने में मोटी रकम खाते हैं; आम जनता समझती है कि ये बैंकें, रिजर्व बैंक एवं भारत सरकार की निगरानी में कार्य कर रहीं हैं अतएव उनका धन उतना ही सुरक्क्षित है, जितना सरकारी बैंकों में; परन्तु घोटाला होने के पश्चात पता चलता है कि इन सभी संस्थाओं की जिम्मेदारी केवल कमीशन खाने तक थी; और जनता की जीवन भर की गाढी कमाई एक झटके में डूब जाती है | अपना स्वयं का धन होने पर भी, जमाकर्ता एक एक पैसे को मोहताज होकर, खून के घूँट पीकर रहने को विवश होता है; और ऋण लेने वाले ये माननीय इन तथाकथित मंदिरों में सुरक्षित बैठ कर राष्ट्र भक्ति, ईमानदारी आदि की बड़ी बड़ी बातें करते हैं | यदि किसी फलदार वृक्ष में कीड़े लग जाएं और सभी फलों को चट कर जाएं, तो एक एक कीड़े को नहीं मारा जाता है, अपितु पूरे वृक्ष पर ही कीटनाशक का छिडकाव करना पड़ता है | आज ऐसी ही स्थिति इस लोकतंत्र के वृक्ष की हो गई है, जिसमें जनता को मिलने वाले फल को, ये जनप्रतिनिधि, बड़े भृष्ट व्यापारी और बड़े माफिया मिलकर खा जा रहे हैं |
१३ अप्रैल १९१९ को अमृतसर के जलियाँ वाला बाग़ में शांतिपूर्ण ढंग से सभा कर रहे; निहत्थे लोगों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवा दी थीं | जिसमें १५२६ से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी और ११०० से अधिक घायल हुए थे; उन मरने वालों में अमर शहीद ऊधम सिंह के पिता भी थे; लगभग २१ वर्ष पश्चात इंग्लैंड के कैक्सटन हाल में १३ मार्च १९४० को अपने पिता की मृत्यु का बदला लेते हुए, ऊधम सिंहजी ने १५२६ लोगों के हत्यारे जनरल डायर को गोलियों से भून दिया था | आज ३० वर्ष से अधिक व्यतीत होने पर भी सिक्खों के हत्यारे उन माननीयों का बाल भी बांका नहीं हुआ, इसी प्रकार भोपाल त्रासदी के अपराधियों को किसी प्रकार का दंड दिलवाने का अभी तक कोई प्रयाष ही नहीं किया गया है | लाखों लोगों की खून-पसीने की कमाई ये अपराधी हजम कर गए; ऐसे में जिनको किसी प्रकार की त्रासदी से नहीं गुजरना पड़ा है, और इस व्यवस्था की लूट का अंग बने हुए हैं; वे निश्चित राष्ट्र भक्ति की बड़ी बड़ी बातें कर सकते हैं; परन्तु जिनका सब कुछ इन अपराधियों ने लूट लिया है, और तीस वर्ष पश्चात भी कहीं से न्याय की आश नहीं है उन्हें तो निरंतर प्रतीक्षा रहेगी एक ऊधम सिंह की, जो इन हत्यारों से अगणित हत्याओं का बदला ले सके, एक भगत सिंह की जो इन बहरे कानों को सुनाने के लिए इन अपराधी अड्डों पर धमाके कर सके |

इस लोक सभा चुनावों के पश्चात स्वतंत्र भारत में प्रथम बार एक सांसद (श्री नरेन्द्र मोदी ) ने लोकतंत्र के मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर पहले प्रणाम किया, फिर मंदिर में प्रवेश किया और आज वे ही इस सरकार के मुखिया भी हैं; उनसे लोक को बहुत आशा एवं अपेक्षाएं हैं, कि वे पुनः इस मंदिर की पवित्रता को स्थापित कर सकेंगे, और बगैर भेद-भाव के सभी अपराधियों को उचित दंड दिलवाने की व्यवस्था करेंगे | अन्यथा .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें